कुश्ती में बाहरी पर भारी पड़े क्षेत्रीय पहलवान

नरकटियागंज थाना क्षेत्र के गोगुंदा गांव में आयोजित कुश्ती में स्थानीय पहलवान बाहरी पहलवानों पर भारी साबित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:05 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:05 AM (IST)
कुश्ती में बाहरी पर भारी पड़े क्षेत्रीय पहलवान
कुश्ती में बाहरी पर भारी पड़े क्षेत्रीय पहलवान

बेतिया । नरकटियागंज थाना क्षेत्र के गोगुंदा गांव में आयोजित कुश्ती में स्थानीय पहलवान बाहरी पहलवानों पर भारी साबित हुए। पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश के बनारस, गोरखपुर, पडरौना, मिर्जापुर, पाकुड़ समेत करीब एक दर्जन क्षेत्रीय पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में नंदलाल यादव, खेसारी, नीरज यादव, सुक्त यादव संयुक्त विजेता रहे। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन शिकारपुर थानाध्यक्ष सह मुख्य अतिथि जितेंद्र प्रसाद ने विधिवत फीता काटकर किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने कहा कि कुश्ती राजा महाराजाओं के जमाने से चला आ रहा है। यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। इसमें पहलवान अपना दमखम दिखाकर लोगों व युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनते हैं। प्रतियोगिता आरंभ से पूर्व सभी पहलवानों ने एक दूसरे से हाथ मिलाकर सभी का अभिनंदन किया।

यहां बता दें कि आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर प्रत्येक साल इस तरह का आयोजन किया जाता है। मुखिया प्रतिनिधि शैलेश कुमार उर्फ सेतु ने बताया कि प्रत्येक साल छठ महापर्व पर यहां भव्य मेला और कुश्ती का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें सभी ग्रामीणों का अपेक्षित सहयोग होता है। प्रतियोगिता में विजयी क्षेत्रीय पहलवानों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। आयोजन के विशेष देखरेख में दयाशंकर प्रसाद, कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, मुन्ना महतो, अनिल श्रीवास्तव, मन्नू यादव, बृजेश पटेल, टुनटुन श्रीवास्तव, शंभू राम, किशुन महतो, अनिल महतो, व्यास साह के अलावा दर्जनाधिक ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी