कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय महापर्व पर लहराएगा तिरंगा

कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय महापर्व पर आन-बान और शान के साथ तिरंगा लहराएगा। मुख्य समारोह अनुमंडलीय मैदान में आयोजित होगा। लेकिन कोरोना वायरस के प्रसार की संभावना के मद्देनजर कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। इस बार मुख्य समारोह में परेड नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 02:22 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:33 AM (IST)
कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय महापर्व पर लहराएगा तिरंगा
कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय महापर्व पर लहराएगा तिरंगा

बगहा । कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय महापर्व पर आन-बान और शान के साथ तिरंगा लहराएगा। मुख्य समारोह अनुमंडलीय मैदान में आयोजित होगा। लेकिन, कोरोना वायरस के प्रसार की संभावना के मद्देनजर कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। इस बार मुख्य समारोह में परेड नहीं होगी। एसडीएम का संबोधन भी नहीं होगा। कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ मास्क लगाने वालों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। खास बात यह है कि कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जा रही है। फिजिकल डिस्टेंसिग के बीच लोग समारोह में शिरकत कर सकेंगे। जगह जगह सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। मंगलवार को बगहा दो प्रखंड सभागार में एसडीएम विशाल राज की अध्यक्षता में आयोजित आयोजन समिति की बैठक में उपरोक्त निर्णय लिए गए। एसडीएम श्री राज ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार राष्ट्रीय महापर्व पर आयोजित होने वाले सामान्य कार्यक्रमों को रद कर दिया गया है। मुख्य समारोह में सिर्फ ध्वजारोहण व राष्ट्रगान होगा। अभिभाषण, स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम, परेड व झांकी इस बार स्थगित रहेगी। इसकी सूचना सार्वजनिक कर दी गई है कि कार्यक्रम स्थल पर मास्क लगाकर आने वालों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। एसडीएम ने बताया कि ध्वजारोहण सुबह नौ बजे होगा। जबकि अनुमंडल कार्यालय में ध्वजारोहण के समय में फेरबदल किया गया है। कार्यालय परिसर में सुबह 9:15 बजे ध्वजारोहण होगा। उक्त बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी