एकता, अखंडता व सबलता का सिद्धांत देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत

कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई। केदार आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्व. गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:04 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 02:04 AM (IST)
एकता, अखंडता व सबलता का सिद्धांत देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत
एकता, अखंडता व सबलता का सिद्धांत देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत

बेतिया । कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई। केदार आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्व. गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के महान व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्व. गांधी आयरन लेडी थीं। वे देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। उनके लिए देश की एकता, अखंडता एवं सबलता के सिद्धांत देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है। जबकि वर्तमान समय में कुछ शक्तियां देश की एकता एवं अखंडता को तोड़ने का प्रयास कर रही है। जिसका मुंहतोड़ जवाब प्रत्येक कांग्रेसी देगा। इस कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में वरिष्ट कांग्रेसी शेख कामरान, उमेश कुमार पटेल, विजय कुमार पुष्प, ब्रहमानंद पांडेय, रामेश्वर लाल विश्वकर्मा, भरत राउत, पप्पू ओझा, हीरामोती देवी आदि प्रमुख हैं।

chat bot
आपका साथी