लोक अदालत में पक्षकारों को आसानी से मिलता न्याय

नरकटियागंज में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:10 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 02:10 AM (IST)
लोक अदालत में पक्षकारों को आसानी से मिलता न्याय
लोक अदालत में पक्षकारों को आसानी से मिलता न्याय

बेतिया । नरकटियागंज में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को हुआ। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्राधिकार द्वारा अधिकृत न्यायिक सदस्य सेवानिवृत्त न्यायाधीश रामध्यान पाल, पैनल अधिवक्ता अनिल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार के नेतृत्व में इस लोक अदालत में अतिक्रमण, दाखिल खारिज, दीवानी, फौजदारी, बिजली, बैंक, फोन से संबंधित मुकदमों का निस्तारण किया गया। इसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचलों से कुल करीब पांच सौ से भी अधिक मामलों पर सुनवाई उपरांत निस्तारण हुआ। चलंत लोक अदालत में सेवानिवृत्त जज रामध्यान पाल ने कहा कि लोक अदालत में मुकदमों का सुलह बातचीत से कराया जाता है। यह न्याय पाने का एक आसान जरिया है। इसका फैसला अंतिम फैसला है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा अधिकृत कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता दीपक मणि तिवारी ने किया। अधिवक्ता दीपक ने बताया कि सुलह हमेशा विवादों से बेहतर परिणाम देते हैं। इस तरह से वाद के निस्तारण में कोई भी पक्ष आहत नहीं होता और न्यायालय पर लंबित मुकदमे का अनावश्यक बोझ भी कम होता है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चंदन चौहान, भूमि सुधार उप समाहर्ता अजय कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार दत्त, शिकारपुर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार के अलावा गौनाहा तथा सिकटा के सीओ एवं थानाध्यक्ष सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। वहीं आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार से कर्मी विभोर पांडेय, विनोद कुमार, पारा विधि स्वयंसेवक नित्य रंजन कुमार, रोहित मणि तिवारी, अविनाश तिवारी, आदित्य कुमार, प्रिस कुमार, समरेंद्र कुमार, रविद्र चौरसिया आदि का अपेक्षित सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी