चनपटिया में थमा प्रचार का शोर, 29 को 313 बूथों पर होगा मतदान

बेतिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शोर सोमवार की शाम पांच बजे थम जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 12:46 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 12:46 AM (IST)
चनपटिया में थमा प्रचार का शोर, 29 को 313 बूथों पर होगा मतदान
चनपटिया में थमा प्रचार का शोर, 29 को 313 बूथों पर होगा मतदान

बेतिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शोर सोमवार की शाम पांच बजे थम जाएगा। अब दो दिन प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए हैं। हालांकि इस दौरान वोटों की खरीद- परोख्त नहीं हो, इसको लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया है। दंडाधिकारियों की टीम गांवों में भ्रमणशील है। ताकि मतदाताओं को प्रलोभन देने एवं जबरदस्ती मतदान करने के लिए कोई उम्मीदवार बाध्य नहीं कर सके। बता दें कि बुधवार 29 सितंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी ।पंचायत चुनाव पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में द्वितीय चरण में है ।इसको लेकर यहां कुल 313 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 88 बूथ अतिसंवेदनशील व 225 बूथ संवेदनशील हैं। प्रखण्ड के कुल 01 लाख 69 हजार 9 सौ 79 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिनमें 79 हजार 4 सौ 92 महिला, 90 हजार 4 सौ 78 पुरुष एवं 9 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोरंजन पाण्डेय ने बताया कि 29 सितंबर को प्रखण्ड के कुल 24 पंचायतों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है। इसके लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मतगणना 1 एवं 2 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में निर्धारित स्थान पर होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार पर प्रशासन की पैनी नजर है । वही प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मतदाताओं से खास एहतियात बरतने की अपील की है।

इधर पुलिस प्रशासन की ओर से 589 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है ।छह लोगों पर सीसीए लगाया गया है तथा 2 लोग 110 की जद में हैं।

chat bot
आपका साथी