शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का दिया संदेश

गौनाहा में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के 64वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रखंड स्थित आंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा के शुभारंभ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 01:15 AM (IST)
शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का दिया संदेश
शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का दिया संदेश

बेतिया । गौनाहा में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के 64वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रखंड स्थित आंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा के शुभारंभ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ हरिमोहन कुमार ने कहा कि बाबा साहब के कई कार्य अभी अधूरे हैं। उनके सपने को साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है। बीईओ गगनदेव राम ने कहा कि आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितों औऱ समाज के पिछड़े वर्गों के लिए न्योछावर कर दिया। समाजसेवी बुद्धेश्वर प्रसाद ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। शिक्षा के बल पर उन्होंने समाज को सशक्त बनाने की नई दिशा प्रदान की। उन्होंने संदेश दिया था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। इन्हीं उद्देश्यों के बल पर ही व्यक्ति उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकता है। मौके पर एमडीएम प्रभारी रवि रंजन, बीआरपी सदन मिश्र, सीठी विद्यालय के प्रधानाध्यापक फेकू राम, डॉ. कमरुजम्मा, श्रीराम महतो, शिक्षक अमन मिश्र, सोनू यादव, सर्वजीत राम, नगेंद्र राम आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी