त्रुटिपूर्ण नोटिस के कारण नप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास पर बहस को ले बैठक स्थगित

बेतिया । नगर पंचायत की अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की विशेष बैठक के लिए त्रुटिपूर्ण नोटिस भेजे जाने पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने नपं के ईओ से स्पष्टीकरण मांगा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 10:06 PM (IST)
त्रुटिपूर्ण नोटिस के कारण नप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास पर बहस को ले बैठक स्थगित
त्रुटिपूर्ण नोटिस के कारण नप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास पर बहस को ले बैठक स्थगित

बेतिया । नगर पंचायत की अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की विशेष बैठक के लिए त्रुटिपूर्ण नोटिस भेजे जाने पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने नपं के ईओ से स्पष्टीकरण मांगा है। नगरपालिका प्रशासन निदेशालय के अपर सचिव ने अविश्वास प्रस्ताव के मामले में नपं के ईओ पर लापरवाही, अक्षमता तथा मनमानी का आरोप लगाते हुए उनसे पंद्रह दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि ईओ के द्वारा 03 अक्टूबर को निर्गत नोटिस में बिहार नगरपालिका अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया नियमावली के प्रावधानों का जिक्र नहीं किया गया है। नोटिस में उन कारण या आरोप जिनके आधार पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया हो उसका स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया। नोटिस में हुई इसी त्रुटि के कारण उच्च न्यायालय ने 06 अक्टूबर को होने वाली विशेष बैठक को निरस्त कर दिया। इसी वजह से अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक की कार्यवाही बाधित हुई है। अपर सचिव ने ईओ की कार्यशैली पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि नपं अध्यक्ष विमला देवी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के मामले में उन्होंने जानबूझ कर प्रक्रियात्मक विलंब किया और त्रुटिपूर्ण सूचना निर्गत की। अविश्वास प्रस्ताव पर पहले अनावश्यक रूप से विभागीय मार्गदर्शन मांगा गया और विभागीय आदेश मिलने पर त्रुटिपूर्ण सूचना निर्गत कर दी गई। इस प्रकरण में ईओ की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उन पर बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत कार्रवाई की बात कही गई है। साथ ही अपर सचिव ने ईओ को अविश्वास प्रस्ताव पर अविलंब तर्कसंगत कार्रवाई करने को कहा है। इस संबंध में ईओ बसंत कुमार ने कहा कि विभागीय स्पष्टीकरण ससमय चला जाएगा, जानबूझकर मामला लटकाने की मेरी कोई मंशा नहीं रही है।

chat bot
आपका साथी