छोटी की बरात आने से पहले निकली बड़ी बेटी की अर्थी

साठी थाना क्षेत्र के धोबनी गांव में छोटी बहन की शादी में आई मां बड़ी बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुशी के माहौल में अचानक मातम पसर गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी आरंभ की तो मृतक के स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:05 PM (IST)
छोटी की बरात आने से पहले निकली बड़ी बेटी की अर्थी
छोटी की बरात आने से पहले निकली बड़ी बेटी की अर्थी

बेतिया । साठी थाना क्षेत्र के धोबनी गांव में छोटी बहन की शादी में आई मां बड़ी बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुशी के माहौल में अचानक मातम पसर गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी आरंभ की तो मृतक के स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। गवाहों के सामने मृतका के पिता एवं पति ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का अनुरोध किया। हालांकि थानाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस वापस लौट गई। मृतका की पहचान शेख साकिर की बड़ी पुत्री रौशन तारा खातून के रूप में की गई है। बताया जाता है कि शेख साकिर की छोटी बेटी चांदतारा खातून की शादी के लिए गुरुवार को बारात आने वाली थी। इसबीच, पुरुषोत्तमपुर थाने के भेड़िहार गांव से अपने मायके आई रौशनतारा ने खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने के कारण की जानकारी पुलिस को भी नहीं है और स्वजन भी कुछ नहीं बता रहे हैं। मृतका की मां मोबिना खातून और पिता शेख साकिर, भाई अफरोज का रो रोकर बुरा हाल है। उधर, थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस लिए स्वजनों से लिखित आवेदन लेकर पुलिस लौट आई। दंडाधिकारी की उपस्थिति में विनष्ट की गई 358 लीटर शराब नरकटियागंज: कई थानों द्वारा विभिन्न कांडों में जब्त शराब बुधवार की शाम शिकारपुर थाना परिसर में विनष्ट की गई। उत्पाद विभाग के एसआई मंटू कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर शिकारपुर थाना परिसर में शराब का विनष्टीकरण किया गया है। जिसमें देशी एवं विदेशी शराब शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसकड़ी में शिकारपुर थाना में जब्त 166 लीटर शराब, मटियरिया थाना के 7 लीटर शराब, सहोदरा थाना के 46 लीटर शराब, लौरिया थाना के 91 लीटर तथा सिकटा थाना के 48 लीटर शराब विनष्ट की गई है। शराब विनष्टीकरण के दौरान मजिस्ट्रेट सीओ राहुल कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक केके गुप्ता एवं विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी