प्रशासनिक सहयोग से चौथे दिन घर पहुंचा मृतकों का शव, गांव में मातम

बेतिया । उत्तराखंड के नैनीताल में हुए भू स्खलन एवं भारी बारिश की चपेट में मृत साठी थाना क्षेत्र के बेलवा व योगापट्टी के मच्छगांवा के तीन मजदूरों का शव प्रशासनिक सहयोग से उनके घर गुरुवार की देर शाम में पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:06 PM (IST)
प्रशासनिक सहयोग से चौथे दिन घर पहुंचा मृतकों का शव, गांव में मातम
प्रशासनिक सहयोग से चौथे दिन घर पहुंचा मृतकों का शव, गांव में मातम

बेतिया । उत्तराखंड के नैनीताल में हुए भू स्खलन एवं भारी बारिश की चपेट में मृत साठी थाना क्षेत्र के बेलवा व योगापट्टी के मच्छगांवा के तीन मजदूरों का शव प्रशासनिक सहयोग से उनके घर गुरुवार की देर शाम में पहुंचा। शव गांव में पहुंचते हीं चीत्कार मच गया। गांव के लोगों की भीड़ शव देखने के लिए उमड़ पड़ी। ग्रामीणों व पुलिस के काफी मशक्कत के बाद परिजन शांत हुए। शव को एंबुलेंस उतारा गया। गांव में एक साथ 3 - 3 एंबुलेंस और पुलिस पदाधिकारियों की गाड़ी जब पहुंची तो हजारों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे थे । गाड़ी पहुंचते ही लोगों में चीख-पुकार शुरू हो गई। लोग रोते बिलखते लोगों को एक दूसरे को सांत्वना देते रहें। स्थानीय पुलिस लोगों को शांत करने में और शव को उतारने में लग गई। दो शव को बेलवा गांव के मृतक के स्वजनों को सौंपा गया। वही एक मृतक योगापट्टी के मच्छगांवा के जुमराती मियां के स्वजनों को को सौंपा गया। हालांकि दंडाधिकारी की निगरानी में जुमराती के शव को योगापट्टी के मच्छरगांवा में पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद श्रम संसाधन विभाग अधिकारी शशि कुमार सक्सेना ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को उत्तराखंड सरकार की तरफ से 4 - 4 लाख रुपये दिया जाएगा और बिहार सरकार की तरफ से एक लाख रुपये मुहैया कराया जाएगा। भु़स्खलन में घायल बेलवा गांव के शंभु राम के पुत्र कारी राम की चिकित्सा सरकारी खर्चे पर होगी। मौके पर दंडाधिकारी श्रम परिवर्तन पदाधिकारी हैदर अली, थानाध्यक्ष उदय कुमार आदि मौजूद रहे। बता दें कि डीएम कुंदन कुमार के प्रयास से नैनीताल से मृतकों का शव दिल्ली लाया गया। वहां से इंडिगो विमान से शव पटना पहुंचा। पटना में जिला प्रशासन की ओर से एंबुलेंस लेकर पहले से अधिकारी मौजूद थे, जो मृतकों का शव उनके घर तक लेकर आए।

chat bot
आपका साथी