रसोइयों ने फूंका पीएम-सीएम का पुतला

बगहा। गौनाहा, अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर चल रही रसोइयों ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:43 PM (IST)
रसोइयों ने फूंका पीएम-सीएम का पुतला
रसोइयों ने फूंका पीएम-सीएम का पुतला

बेतिया। गौनाहा, अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर चल रही रसोइयों ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद रसोइया संघ की नेता ममता देवी ने कहा कि सरकार रसोइयों के साथ अन्याय कर रही है। उनकी परिश्रम का न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दे रही है। ऐसे में उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करें। प्रखंड उपाध्यक्ष झूला देवी ने कहा जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। रसोइयों ने कहा कि आंदोलन को तेज करते हुए शनिवार को सभी जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी ने एकजुटता के साथ शामिल होने की अपील की। इस मौके पर रसोइया सीमा देवी, अनीता देवी, सुमित्रा देवी, मिनी खातून, सरिता देवी, अनिता देवी, सुदामा देवी आदि दर्जनाधिक सदस्य उपस्थित रहे। यहां बता दें कि बिहार राज्य रसोईया संघ के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर गत 7 जनवरी से रसोइया राज्यव्यापी हड़ताल पर हैं। रसोईयों की मांग है कि सरकार कम से कम अठारह हजार रुपये मानदेय सहित पिछले दो वर्ष में 10 माह के बदले 12 माह का मानदेय भुगतान करे। रसोइयों को सरकार समाज कल्याण और सामाजिक सुरक्षा के दायरे में शामिल करे। रसोईयों की सेवानिवृत 65 वर्ष करने, विभागीय स्तर से चयन पत्र देने आदि शामिल है।

------------------------------------------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी