थाना हाजत से फरार आरोपित ने किया आत्मसमर्पण

बेतिया । नवलपुर थाने के चंद्रौल निवासी ट्रैक्टर मालिक सह चालक सत्यम कुमार की हत्या कर ट्रैक्टर ट्रॉ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:04 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:04 AM (IST)
थाना हाजत से फरार आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
थाना हाजत से फरार आरोपित ने किया आत्मसमर्पण

बेतिया । नवलपुर थाने के चंद्रौल निवासी ट्रैक्टर मालिक सह चालक सत्यम कुमार की हत्या कर ट्रैक्टर ट्रॉली लूटने के मामले में पकड़े जाने के बाद थाना से फरार आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। शनिवार को बड़हरवा निवासी राजेश राम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। वह पहली नवम्बर को सिरिसिया थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि राजेश राम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। उसके छिपने के ठिकानों पर नजर रखी जा रही थी। बताया जाता है कि लगातार पुलिस दबिस से घबराकर राजेश ने आत्मसमर्पण करने में ही अपनी भलाई समझी। बता दे कि पहली नवम्बर को चौकीदारों ने राजेश राम को थाना हाजत से शौच जाने के लिए निकाला था। इसी बीच वह थाने से सटे गन्ने के खेत में घुसकर हथकड़ी समेत फरार हो गया था। चौकीदार के चिल्लाने पर थाने में मौजूद थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी तथा गांव के लोग दौड़े। गन्ने के खेत की तलाशी शुरू की, लेकिन फरार राजेश राम का पता नहीं चल पाया। पुलिस इसके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी थी। बता दे कि करीब 20 दिन पूर्व सिरिसिया ओपी क्षेत्र में नवलपुर थाने के चंद्रौल निवासी ट्रैक्टर मालिक सह चालक सत्यम कुमार की हत्या कर ट्रैक्टर ट्रॉली लूट ली गई थी। इस मामले में सिरिसिया पुलिस राजेश को गिरफ्तार की थी। लेकिन गिरफ्तारी के अगले दिन ही वह थाना से फरार हो गया था।

chat bot
आपका साथी