सेविका बहाली में अनियमितता पर पर्यवेक्षिकाएं तलब

बेतिया । सेविकाओं की चयन प्रक्रिया में हुई अनियमितता के आरोप को लेकर शुक्रवार को स्थानीय बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के समक्ष सुनवाई की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:10 PM (IST)
सेविका बहाली में अनियमितता पर पर्यवेक्षिकाएं तलब
सेविका बहाली में अनियमितता पर पर्यवेक्षिकाएं तलब

बेतिया । सेविकाओं की चयन प्रक्रिया में हुई अनियमितता के आरोप को लेकर शुक्रवार को स्थानीय बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के समक्ष सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान चयनित सेविका पक्ष व साक्ष्य के साथ आरोप लगाने वाले पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपना-अपना पक्ष रखा। करीब दो बजे के बाद शुरू हुई सुनवाई के दौरान आठ वार्डों से चयनित सेविकाओं के चयन में गड़बड़ी का आरोप की गई थी। परियोजना प्रभारी पदाधिकारी मीरा कुमारी ने एक-एक कर दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनी तथा आगामी 30 जुलाई को अगली सुनवाई की तिथि मुकर्र की। बताया कि प्रखंड के दक्षिण तेल्हुआ वार्ड नंबर दो व सात, बैकुंठवा पंचायत के वार्ड चौदह व सोलह, बरदाहा के वार्ड सात, श्यामपुर कोतराहां के वार्ड नौ, मंगलपुर गुदरिया के वार्ड चार तथा धुमनगर पंचायत के वार्ड चौदह में सेविका चयन में अनियमितता की शिकायत की सुनवाई की गई। इसमें आरोप लगाया गया हैं कि तमिलनाडु बोर्ड के जाली प्रमाण पत्र से सेविका का चयन किया गया है। वही किसी किसी वार्ड में आम सभा को छोड़ बिना वार्ड सदस्य के हस्ताक्षर व अनुमति के ही कही रास्ते में ही चयन पत्र दे दिया गया है। जिसका साक्ष्य सीडी व वीडियो फुटेज आदि कागजातों द्वारा पदाधिकारी के पास पेश किया गया है। सभी साक्ष्यों को देखते हुए पर्यवेक्षिकाओं से जबाव तलब किया गया है। आगामी 30 जुलाई को सुनवाई की तिथि मुकर्र की गई है। साक्ष्य के आधार पर जांच शुरू कर दिया गया है। आरोप सही पाए जाने सेविका का चयन रद्द करते हुए पर्यवेक्षिकाओं पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी