डोंगा पूजन के साथ चीनी मिल का गन्ना पेराई सत्र शुरू

सोमवार को डोंगा पूजन व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हरिनगर चीनी मिल का गन्ना पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 09:25 PM (IST)
डोंगा पूजन के साथ चीनी मिल का गन्ना पेराई सत्र शुरू
डोंगा पूजन के साथ चीनी मिल का गन्ना पेराई सत्र शुरू

बगहा । सोमवार को डोंगा पूजन व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हरिनगर चीनी मिल का गन्ना पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ कर दिया गया।

चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक शंकर लाल वाहेती ने यजमान के रूप में डोंगा की पूजा की। इससे पहले हवन आदि का कार्य पंडित जलेश्वर मिश्रा व प्रेम किशोर तिवारी की देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक भागीरथी देवी भी इस पूजा में शामिल थी। वहीं चीनी मिल प्रबंधन के तरफ से महाप्रबंधक फार्म मनन सिंह, महा प्रबंधक वित्त जीके चांडक, महाप्रबंधक इंजीनियरिग संजय जोशी के साथ फार्म से मदन लाल शर्मा, प्रोडक्शन से अनिल कुमार श्रीवास्तव, एचआरडीओ चैतन्य अग्रवाल, एसीएम विनय मिश्रा, सीडीओ अभय झा, इंद्रजीत सिंह के साथ हीं अन्य कर्मी उपस्थित थे। वहीं किसान व गण्यमान्य लोगों में डॉ. किरण शंकर झा, राजेश राम, एडवोकेट मोहन लाल श्रीवास्तव, शिक्षक सदाकांत शुक्ला, किसान सह समाजसेवी राणा विजय सिंह, त्रिपुरारी राय, पंकज राय, रंजन उपाध्याय, सहजानंद चौधरी, राजू सिंह, गणेश मिश्रा, हरिमंगल प्रसाद, मो. बदरूद्दीन, जनक साह, राजेश झुनझुनवाला, अजय शुक्ला, अर्जुन दास, निरंजन राय आदि लोग उपस्थित थे। ------------------ करीब एक करोड़ क्विटल का लक्ष्य ---------------- इस बार चीनी मिल के गन्ना पेराई का लक्ष्य 90 लाख से एक करोड़ क्विटल तक रखा गया है। इसकी जानकारी सीजीएम एसएल वाहेती ने दी। बताया कि लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बाढ व बारिश के कारण फसलों को काफी क्षति हुई है। जिसमें क्षेत्र का मुख्य नगदी फसल गन्ना भी प्रभावित हुआ है। बता दें कि गत गन्ना पेराई सीजन में कुल एक करोड़ 13 लाख 46 हजार क्विटल के करीब गन्ना की पेराई हुई थी। जबकि चीनी मिल का परिचालन 23 नवंबर से हुआ था। इस बार गन्ना की स्थिति देखते हुए शुगर मिल को पहले हीं चालू कर दिया गया है। वहीं लक्ष्य भी कम रखा गया है। -------

chat bot
आपका साथी