छात्रों ने लगाया बीएड कॉलेज पर मनमानी का आरोप

बेतिया। जिले के साठी कटहरी स्थित अबुल कलाम मैनुरिटी टीचर्स ट्रे¨नग बीएड कॉलेज के करीब एक दर्जन से अधिक छात्रों ने जिला पदाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर मनमाने ढंग से शुल्क वसूली करने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:32 PM (IST)
छात्रों ने लगाया बीएड कॉलेज पर मनमानी का आरोप
छात्रों ने लगाया बीएड कॉलेज पर मनमानी का आरोप

बेतिया। जिले के साठी कटहरी स्थित अबुल कलाम मैनुरिटी टीचर्स ट्रे¨नग बीएड कॉलेज के करीब एक दर्जन से अधिक छात्रों ने जिला पदाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर मनमाने ढंग से शुल्क वसूली करने का आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन को बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर ने प्रत्येक छात्र से 1 लाख 2 हजार रुपये का शुल्क लेने का निर्देश जारी किया है। जबकि कॉलेज प्रशासन उपरोक्त आदेश को धता बता कर फीस के नाम पर 54 हजार रुपये की अधिक राशि का वसूली कर रहे हैं। 1लाख 2 हजार रुपये की जगह एक लाख छप्पन हजार की राशि ली जा रही है।यही नहीं छात्रों ने आरोप में कहा कि मनमानी राशि को नहीं देने वाले छात्रों को फॉर्म भरने से वंचित रखा जा रहा है। छात्रों ने डीएम को आवेदन सौंपने के बाद समहाराणालय गेट पर प्रर्दशन करते हुए कॉलेज प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की तथा जिला प्रशासन से कॉलेज प्रशासन के विरोध कार्रवाई करने की माँग की। इस बाबत कॉलेज प्रशासन से सम्पर्क नहीं होने के चलते उनका पक्ष नहीं मिल सका है। मौके पर राहुल कुमार, आदित्य प्रकाश, आदित्य मिश्र,मोहम्मद अमानुल्लाह,स्नेहा कुमारी, नरेश कुमार, कविता कुमारी, पवन कुमार, राजेश कुमार ,चंदन कुमार,सत्यप्रकाश,रश्मि कुमारी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी