एसएसबी जवान ने की छात्रा से छेड़खानी, विरोध में बार्डर पर हंगामा

बेतिया। भारत- नेपाल सीमा के भंगहा बार्डर पर छात्रा के साथ एसएसबी के कुछ जवानों द्वारा छेड़खानी के विरोध में बुधवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:58 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:58 PM (IST)
एसएसबी जवान ने की छात्रा से छेड़खानी, विरोध में बार्डर पर हंगामा
एसएसबी जवान ने की छात्रा से छेड़खानी, विरोध में बार्डर पर हंगामा

बेतिया। भारत- नेपाल सीमा के भंगहा बार्डर पर छात्रा के साथ एसएसबी के कुछ जवानों द्वारा छेड़खानी के विरोध में बुधवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और छेड़खानी करने वाले जवानों की पहचान कर कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर एसडीपीओ कुंदन कुमार, मैनाटांड़ के बीडीओ, सीओ और आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंची। एसएसबी 44वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पहुंच कर मामले में जांच पड़ताल कर रहे हैं। छेड़खानी करने वाले जवान की पहचान की जा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि एक छात्रा मंगलवार की शाम नेपाल सीमा में बलुआ अवस्थित एक मदरसा से पढ़ कर घर लौट रही थी। इसी दौरान भंगहा बार्डर पर मंगलवार की शाम एसएसबी के किन्हीं जवानों द्वारा छेड़खानी की गई। हालांकि लड़की किसी तरह जवानों के चंगुल से निकलकर घर पहुंची और पूरी बात अपनी मां को बताई। इस घटना से आहत लड़की के माता-पिता भंगहा एसएसबी कैंप में शिकायत करने पहुंचे, लेकिन उस समय तो जवानों द्वारा उसके माता-पिता को समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया गया। लेकिन यह मामला बुधवार उस समय तूल पकड़ लिया, जब गांव के सैकड़ों लोग घटना के विरोध में सड़क पर उतर गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। हंगामा कर रहे ग्रामीण छेड़खानी की घटना में शामिल जवानों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। भंगहा बार्डर पर तनाव की सूचना पर मैनाटांड़ बीडीओ पंकज कुमार, सीओ राजीव रंजन, भंगहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, मैनाटांड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, मानपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी, इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार, पुरुषोत्तमपुर थानाधक्ष कैलाश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर हंगामा को शांत कराया। इधर पीड़ित लड़की की मां ने भंगहा पुलिस को आवेदन देकर दोषी जवानों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है। 44 वीं बटालियन की डिप्टी कमांडेंट सचिन पराशर घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मामले में पीड़ित की मां द्वारा पुलिस को आवेदन दिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कुंदन कुमार

एसडीपीओ, नरकटियागंज

chat bot
आपका साथी