चुनाव ड्यूटी के दौरान जवानों को मास्क व सैनिटाइजर रखना जरूरी

विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ बातों को गांठ बांध लेना जरूरी है। रामनगर में उक्त बातें गुरुवार को एसडीपीओ अर्जुन लाल ने स्थानीय थाने में कही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:37 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:14 AM (IST)
चुनाव ड्यूटी के दौरान जवानों को मास्क व सैनिटाइजर रखना जरूरी
चुनाव ड्यूटी के दौरान जवानों को मास्क व सैनिटाइजर रखना जरूरी

बगहा । विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ बातों को गांठ बांध लेना जरूरी है। रामनगर में उक्त बातें गुरुवार को एसडीपीओ अर्जुन लाल ने स्थानीय थाने में कही। हवलदार व सिपाहियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण के क्रम में कहा कि कोरोना का संक्रमण है। इसलिए सभी मास्क लगाकर ही अपने बूथों पर रहेंगे। 0 सबके पास सैनिटाइजर होना भी जरूरी है। कहा कि कतार में लगने वाले मतदाताओं में शारीरिक दूरी का अनुपालन करना आप सबों की जवाबदेही है। इसके लिए आने वाले मतदाताओं पर नजर रखें। बेवजह बूथों के इर्द गिर्द घूमने वालों से सख्ती बरतें। महिला व दिव्यांग मतदाताओं का सहयोग करना आपका दायित्व है। कहा कि आदर्श आचार संहिता के बाद से आप लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ेगी। इस दौरान वाहनों की जांच निरंतर होगी। संदिग्धों पर नजर रखनी है। अधिक पैसे लेकर चलने वालों के बारे में तुरंत वरीय अधिकारियों का सूचना देनी है। नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो सीधे वाहन को थाने में लाना है। बैठक में बूथों की सुरक्षा को लेकर विशेष हिदायत दी गई। सीओ विनोद मिश्रा के साथ थानाध्यक्ष अभिनंदन सिंह, एसआइ नितेश कुमार, एएसआइ कृष्णा राय के अलावा सभी हवलदार व सिपाही बैठक में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी