भारत-नेपाल सीमा पर मजबूत हो सुरक्षा तंत्र

पश्चिम चंपारण जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेत्री रेणु गुप्ता ने केंद्र सरकार से भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 01:27 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 06:35 AM (IST)
भारत-नेपाल सीमा पर मजबूत हो सुरक्षा तंत्र
भारत-नेपाल सीमा पर मजबूत हो सुरक्षा तंत्र

बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेत्री रेणु गुप्ता ने केंद्र सरकार से भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने की मांग की है। उन्होंने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मिलकर उन्हें इलाके की स्थिति से अवगत कराया। बताया कि भारत-नेपाल की खुली सीमा देश की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती है। खतरा नेपाल से नहीं वरन नेपाल के रास्ते से अवांछित हरकतों व आंतकियों की आवाजाही से है। इस सीमा से होकर भारत आनेवाले कई खूंखार आतंकी पकड़े भी गए हैं। आज भी यदा-कदा जाली नोट के मामले पकड़ में आते हैं। साथ ही कड़ी चौकसी के बाद भी सीमा पर तस्करी की शिकायत आम है। चंपारण व बिहार में बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश सीधे आसानी से नेपाल भाग जाते हैं और वहां से भी अपराध का संचालन करते हैं। उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर पिलरों के गायब होने का भी मुद्दा उठाया और कहा कि इसको लेकर भी कई बार विवाद होते रहता है, जिससे सीमा क्षेत्र के लोगों को परेशानी होती है। भाजपा नेत्री ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद से सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है मगर इसे और अधिक मजबूत करने की जरूरत है, जिससे भारत पूरी तरह शांत माहौल में विकास के पथ पर अग्रसर होकर विश्वगुरु बनने की दिशा में सफल हो सके। इस मौके पर शिक्षक नेता नंदलाल गुप्ता आदि मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने मांगों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

chat bot
आपका साथी