घाटों पर एसडीआरएफ की टीम रहेगी तैनात

नरकटियागंज, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन चौहान और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निसार अहमद ने सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:24 PM (IST)
घाटों पर एसडीआरएफ की टीम रहेगी तैनात
घाटों पर एसडीआरएफ की टीम रहेगी तैनात

बेतिया। नरकटियागंज, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन चौहान और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निसार अहमद ने सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारी पोखरा चौक, चीनी मिल, नंदपुर खोड़ी आदि छठ घाटों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पूजा समितियों से तैयारियों के बारे में आवश्यक जानकारी ली। वहीं पंडई नदी अवस्थित नंदपुर खोड़ी छठ घाट पहुंचने के मार्ग को व्यवस्थित कराने का निर्देश दिया। इस दौरान पूजा समितियों और नगर प्रशासन को मंगलवार तक मार्ग व्यवस्थित कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही घाटों पर डीजे को प्रतिबंधित रखते हुए लाउडस्पीकर बजाने के लिए अनुमंडल से आज्ञा पत्र लेने की बात पूजा समितियों को बताई। वहीं धूम नगर छठ घाट और पोखरा चौक पर एसडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्त करने की बात कही। एसडीओ चंदन चौहान ने बताया कि महापर्व छठ पूजा के निमित किसी भी घाट पर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि धूमनगर और पोखरा चौक के घाटों पर एसडीआरएफ टीम प्रतिनियुक्त होगी। इसके अलावा घाटों पर दंडाधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त हैं। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ निभा कुमारी, थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद के अलावा एसडीआरएफ की टीम और नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी