कोविड टीकाकरण एक्सप्रेस शहरी क्षेत्र में रवाना

बेतिया। सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने राज देउड़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेतिया पि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 10:29 PM (IST)
कोविड टीकाकरण एक्सप्रेस शहरी क्षेत्र में रवाना
कोविड टीकाकरण एक्सप्रेस शहरी क्षेत्र में रवाना

बेतिया। सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने राज देउड़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेतिया परिसर से शुक्रवार को 5 कोविड-19 टीकाकरण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरुरी है। इस महामारी में टीकाकरण सुरक्षा कवच है। नतीजतन विभाग द्वारा एक-एक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। विभिन्न स्तर पर कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोविड-19 टीकाकरण एक्सप्रेस रवाना किया जा रहा है। इसका मकसद है, शहरी क्षेत्र के 45 वर्ष से अधिक उम्र के हर एक लोगों को टीका लगाना। उन्होंने कहा कि टीकाकरण एक्सप्रेस में टीका के साथ-साथ मेडिकल टीम भी तैनात की गई है। यह एक्सप्रेस शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचेगा और वार्डवार टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए सरकारी विद्यालय एवं सामुदायिक भवन को पहले से चिन्हित किया गया है। जहां एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा। मौके पर एसीएमओ डॉ. एससी लाल, डॉ. मनु प्रियदर्शनी, डॉ. प्रियंका प्रकाश, बीएचएम राहुल झा, डॉ. कृष्णदेव राय, संदीप साह, अनूप कुमार, एएनएम खुशबू कुमारी, बबली कुमारी, प्रियंका भारती, पूनम कुमारी, अमीषा पटेल, नीतू कुमारी, भूषण कुमार, कुमकुम कुमारी, नितेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

------

इनसेट

माइक्रोप्लान के अनुरूप किया जाएगा टीकाकरण

सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि वार्डवार टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। टीकाकरण एक्सप्रेस इसी माइक्रो प्लान के अनुरूप विभिन्न वार्ड में पहुंचेंगे और वहां 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। एक दिन में करीब 10 वार्ड को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के हर एक लोगों को आगे आने का आह्वान किया। वार्ड में पहुंच रही टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से टीका लेने की अपील की।

--------

chat bot
आपका साथी