यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे पांच धंधेबाज गिरफ्तार, कार व बाइक जब्त

बेतिया। बुधवार को नौतन में दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के बुधवलिया पुल के समीप शराब की खेप लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:47 PM (IST)
यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे पांच धंधेबाज गिरफ्तार, कार व बाइक जब्त
यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे पांच धंधेबाज गिरफ्तार, कार व बाइक जब्त

बेतिया। बुधवार को नौतन में दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के बुधवलिया पुल के समीप शराब की खेप लेकर पूर्वी चंपारण जा रहे पांच धंधेबाजों को एक जाइलो कार व दो बाइक के साथ पकड़ा गया। उनके पास से 690 बोतल किग फिशर बियर जब्त किया गया है। पकड़े गए धंधेबाजों में पूर्वी चंपारण के छपवा निवासी रेहान, झकिया के बिट्टू कुमार व सुनील कुमार, पचरूखा के दीपक कुमार तथा नौतन बरियारपुर के राजू सहनी है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पांचों धंधेबाज दो बाइक व एक कार से शराब की खेप यूपी से गोपालगंज के रास्ते नौतन से मोतिहारी जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मंगलपुर बांध के पास पहुंची। धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर मंगलपुर से तेल्हुआ के रास्ते गहिरी होते हुए पूर्वी चंपारण भागने के फिराक में थे। पुलिस ने धंधेबाजों का पीछा कर उन्हें बुधवलिया पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए धंधेबाजों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

--------

लाइनर का काम कर रहे थे दो बाइक सवार

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जैसे ही पुलिस को शराब की खेप आने की सूचना मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धंधेबाजों को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया। सादे लिबास में कुछ पुलिस पदाधिकारी मंगलपुर-गोपालगंज मुख्य मार्ग बांध के पास थे। तभी लाईनर का काम कर रहे बाइक सवार को पुलिस के आने की भनक लग गई। दोनों धंधेबाज शराब लदे कार को बरियारपुर से ही मंगलपुर के रास्ते मोड दिया तथा तेल्हुआ होते हुए गहिर से पूर्वी चंपारण में भागने लगे। पुलिस ने धंधेबाज को भागता देख उनका पीछा किया तथा तेल्हुआ बुधवलिया पुल के पास धंधेबाजों को पकड़ लिया गया।

chat bot
आपका साथी