छात्राओं को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ

गुड टच व बैड टच को पहचानों। साथ ही बैड टच करने वाले ऐसे लोगों को तुरंत फटकार लगाओ। अब तुम बड़े हो रहे हो।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 09:55 PM (IST)
छात्राओं को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ
छात्राओं को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ

पश्चिम चंपारण। गुड टच व बैड टच को पहचानों। साथ ही बैड टच करने वाले ऐसे लोगों को तुरंत फटकार लगाओ। अब तुम बड़े हो रहे हो। उक्त बातें गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर नगर के पार्वती कन्या मध्य विद्यालय में पहुंची बाल संरक्षण आयोग की सदस्य रानी प्रेमा शाह ने कही। वर्ग आठ की छात्राओं को समझाते हुए कहा कि इसकी शिकायत अपने अभिभावक से भी करो। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया। कहा कि आज के जमाने में बेटी व बेटे में किसी तरह का फर्क नहीं है। सभी माता पिता को इस बात को समझना चाहिए। अपने आस पास साफ सफाई को लेकर स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया। बताया कि स्वच्छता से कई बीमारियां दूर रहती हैं। साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कई विकृत मानसिकता के लोग मोबाइल एवं कंप्यूटर के माध्यम से ब्लैकमेल करने से नहीं चूकते हैं। इसलिए मोबाइल, इंटरनेट आदि पर ऐसे लोगों से दूर रहो। इस तरह की बात होती है तो बड़ों को जरूर बताओ। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर सत्यार्थी ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए बाल दिवस के महत्व व चाचा नेहरू के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। रानी प्रेमा शाह ने विद्यालय के सभी बच्चों के बीच कॉपी, कलम एवं चाकलेट का वितरण भी किया। मौके पर शिक्षक संदीप मिश्रा, ब्यास प्रसाद नाग, पूनम तिवारी, अतिउर रहमान, जय प्रकाश, लुसी लारेंस, विनोद कौशल के साथ अन्य सभी शिक्षक व छात्र छात्रा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी