प्रवर्तन अवर निरीक्षक की प्रारंभिक परीक्षा में 839 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बेतिया। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना की ओर से रविवार को शहर के 8 परीक्षा केंद्रों प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 01:29 AM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 01:29 AM (IST)
प्रवर्तन अवर निरीक्षक की प्रारंभिक परीक्षा में 839 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
प्रवर्तन अवर निरीक्षक की प्रारंभिक परीक्षा में 839 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बेतिया। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना की ओर से रविवार को शहर के 8 परीक्षा केंद्रों पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद की प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा हुई। इसमें 839 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। स्वच्छ व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था की गई थी। हालांकि गेट के बाहर फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन न के बराबर थी। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी भी कोरोना से बेपरवाह फिजिकल डिस्टेंसिग बनाना भूल गए थे। वैसे परीक्षार्थियों ने मास्क जरूर लगा रखे थे। प्रशासन की ओर से केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। स्वच्छ व पारदर्शी परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, उड़नदस्ता दल, महिला दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।

---------------

10 से 12 बजे तक आयोजित हुई परीक्षा, 839 रहे अनुपस्थित

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा सुबह 10 से 12 तक आयोजित हुई। जिसमें 839 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 8 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2861 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। जिसमें 2022 परीक्षार्थी ही शामिल हुए, 839 अनुपस्थित रहे। इसमें आरएलएसवाई केंद्र पर 609 में 157,विपिन हाई स्कूल में 411 मे 139, राज इंटर कॉलेज में 401 में 125,एसएस ग‌र्ल्स हाई स्कूल में 250 में 76,अमना उर्दू हाई स्कूल में 251 में 61,आदर्श विपिन मध्य विद्यालय में 384 में 116, केआर उच्च विद्यालय में 375 में 105 तथा संत तेरेसा सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 180 में 60 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

--------------

सुबह 8:30 तक मिला प्रवेश, रही सख्ती

प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा के परीक्षार्थियों को केंद्रों पर सुबह 8:30 बजे तक ही प्रवेश दिया गया। एडमिट कार्ड व फोटो पहचान पत्र के साथ ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर जाने की इजाजत मिली। केंद्र के अंदर सभी कमरों की वीडियोग्राफी कराई गई। साथ ही मास्क उतरवाकर परीक्षार्थियों की फोटोग्राफी भी कराई गई।

chat bot
आपका साथी