मुख्यमंत्री का दीदार करने को लोगों की लगी भीड़

दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सीएम के दीदार करने को लेकर लोगों की भीड़ सुबह से ही लगी रही। लोग घंटो सड़क किनारे खड़े होकर इंतजार करते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 12:07 AM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 12:07 AM (IST)
मुख्यमंत्री का दीदार करने को लोगों की लगी भीड़
मुख्यमंत्री का दीदार करने को लोगों की लगी भीड़

बेतिया । दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सीएम के दीदार करने को लेकर लोगों की भीड़ सुबह से ही लगी रही। लोग घंटो सड़क किनारे खड़े होकर इंतजार करते रहे। सबके अंदर मुख्यमंत्री को देखने की जिज्ञासा थी। सभी मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को बेताब दिखे। लोगों को न तो धूप और न वर्षा और न अपने काम की चिता रही। पुरुषों के साथ महिलाएं भी सड़क किनारे घंटों से मुख्यमंत्री को देखने के लिए खड़ी दिखी। महिलाओं में मनसा देवी, गीता देवी, अमीषा खातून, सलमा खातून, शांति देवी, मरसिया देवी आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री को देखने के लिए सुबह से अपना काम धाम करके खड़े हैं। सबके चेहरे पर मुख्यमंत्री को देखने की बेचैनी थी। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर की आवाज जैसे ही मिली बहुत से लोग अपना काम-धाम छोड़कर मुख्यमंत्री को देखने के लिए दौड़ पड़े। सीएम नीतीश कुमार जैसे ही हेलीपैड से निकले लोगों की बेचैनी और बढ़ने लगी। मुख्यमंत्री का काफिला जैसे ही हेलीपैड से आगे बढ़ा लोग उनको देखने लगे और लोगों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। लोगों में मुख्यमंत्री को देखने की होड़ लगी रही। मुख्यमंत्री ने भी लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

chat bot
आपका साथी