कटावरोधी कार्य देखने पहुंचे विधायक, ठीकेदार को चेताया

बेतिया। मानपुर थाना क्षेत्र के बिरंची तीन गांव के 15 घर दोरहम नदी के कटाव में विलीन हो गए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 11:39 PM (IST)
कटावरोधी कार्य देखने पहुंचे विधायक, ठीकेदार को चेताया
कटावरोधी कार्य देखने पहुंचे विधायक, ठीकेदार को चेताया

बेतिया। मानपुर थाना क्षेत्र के बिरंची तीन गांव के 15 घर दोरहम नदी के कटाव में विलीन हो गए हैं। जलसंसाधन विभाग के द्वारा कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को विधायक वीरेंद्र गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि इंद्रदेव कुशवाहा, अंचल सचिव अच्छेलाल राम जिला सदस्य सीताराम राम,आमिलाल रविदास ,वृजेश कुमार, श्रीकांत ठाकुर,हरी दास आदि ने पहुंचकर जल संसाधन विभाग की ओर से हो रहे जियो बैग के काम का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने दोरहम नदी के रौद्र रूप से विस्थापित सैकड़ों लोगों के साथ बैठक कर उनके दुख दर्द से रूबरू हुए। विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि विस्थापित लोगों के पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक पत्र लिखेंगे।जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन भी करेंगे। लेकिन विस्थापित लोगों को अच्छे ढंग से पुनर्वास हो। इसके लिए वे कृत संकल्पित है। विधायक श्री गुप्ता ने जल संसाधन विभाग की ओर से काम करा रहे ठिकेदार को अच्छे ढंग से काम करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि हर साल दोरहम नदी के रौद्र रूप से इस गांव में तबाही मचता है ।अभी तक 200 से ज्यादा घर के लोग विस्थापित हो गये हैं।अभी के बाढ़ में पंद्रह घर नदी के घर में समा चुके हैं। ऐसे में जियो बैग और बाढ़ निरोधी काम में गुणवत्ता और प्राकल्न से कोई समझौता नहीं होनी चाहिए। कटाव रोधी काम के बहाने प्रतिदिन दर्जनों टेलर बालू का खनन किया जा रहा है।जो अविलंब बंद होनी चाहिए। क्योंकि बालू खनन ही बिऱची तीन गांव की बर्बादी है।साथ ही कटाव निरोधी कार्य में कोई गड़बड़ी नहीं हो। इसके लिए डीएम और जल संसाधन विभाग को पत्र भी देंगे।उधर सीओ कुमार राजीव रंजन ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए बिरंची तीन में कम्यूनिटी किचन की शुरुआत की गयी है।जहां पर लोगों को खाना खिलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी