वीरेंद्र अपहरणकांड में साजिश की आशंका से इन्कार नहीं, जांच जारी

बगहा। नदी थाने के नैनाहा ढाला से अगवा वीरेंद्र प्रसाद को नदी थाने की पुलिस ने बेतिया के मनुआप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:55 PM (IST)
वीरेंद्र अपहरणकांड में साजिश की आशंका से इन्कार नहीं, जांच जारी
वीरेंद्र अपहरणकांड में साजिश की आशंका से इन्कार नहीं, जांच जारी

बगहा। नदी थाने के नैनाहा ढाला से अगवा वीरेंद्र प्रसाद को नदी थाने की पुलिस ने बेतिया के मनुआपुल थाने से बरामद किया। कथित रूप से अपहृत युवक से हुई पूछताछ में कई तथ्य उभर कर सामने आए हैं। पुलिस साजिश से इन्कार नहीं कर रही है। कारण कि अपहरण अवधि में अपहृत ने अपने दोस्तों समेत दर्जनों अन्य लोगों से मोबाइल पर बातचीत की है। पुलिस उसके मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि कथित रूप से अपहृत ने खुद ही घर छोड़ा और पुलिस से बचने के लिए इस तरह की साजिश रच डाली। इस बात को बल इस लिए मिल रहा है कि बीते 20 दिनों में किसी के द्वारा फिरौती की मांग नहीं की गई। जबकि युवक का कहना है कि उसे जिन लोगों ने अपहरण किया था वे जान मारने की धमकी दे रहे थे। बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि युवक बार बार बयान बदल रहा है। जिससे पुलिस अबतक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न नंबरों पर हुई बातचीत के संबंध में जब वीरेंद्र से पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि जिन लोगों ने उसका अपहरण कर किया था उन्हीं लोगों के द्वारा जबरन बात कराया जाता था। विदित हो कि विरेन्द्र प्रसाद के अपहरण होने के बाद उसकी पत्नी प्रीति देवी के द्वारा नदी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि पांच लोगों ने मिलकर उसके पति का नैनाहा ढाला से अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। शादी की नीयत से युवती का अपहरण बगहा। पठखौली ओपी के एक मोहल्ले से एक युवती का अपहरण कर लिया गया है। इस संबंध में उसके स्वजनों ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें मोहल्ले के ही सात लोगों को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीेते 13 मई को सुरेश यादव उसके घर आए और बोले कि उनकी बड़ी बहू की तबीयत खराब है व उसका इलाज चल रहा है। उसकी देखभाल के लिए उनकी बेटी को ले जा रहे हैं। एक दिन बाद जब सुरेश यादव के घर गए तो जानकारी मिली कि रवि यादव, राकेश यादव उसकी पत्नी, राजेश यादव व मिटू यादव के द्वारा युवती का अपहरण कर लिया गया है। जब युवती के पिता ने सुरेश यादव से पूछताछ की तो उसके साथ सभी लोग मारपीट पर उतारू हो गए और युवती को वापस नहीं करने की बात कही। मामले में महिला थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी