चोरी की तीन बाइक के साथ चार चोर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

बगहा। पुलिस जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना के बाद एसपी के द्वारा गठित एसआइटी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:43 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:43 PM (IST)
चोरी की तीन बाइक के साथ चार चोर गिरफ्तार, पूछताछ जारी
चोरी की तीन बाइक के साथ चार चोर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

बगहा। पुलिस जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना के बाद एसपी के द्वारा गठित एसआइटी व डीआइयू की टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन चोरी की बाइक के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है। चारों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।

एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि हाल के दिनों में पुलिस जिले के विभिन्न थानों से लगातार बाइक की चोरी हो रही थी। जिसके उद़्भेदन के लिए बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया था। टीम को आदेश दिया गया था कि जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करे। उक्त आदेश के आलोक में बगहा पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिन्हा, पठखौली ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव, डीआइयू प्रभारी धर्मवीर कुमार भारती, पठखौली ओपी के दारोगा शैलेंद्र कुमार मिश्र, जमादार मनोज प्रसाद व टेक्निकल सेल के सिपाही मिथिलेश कुमार के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए बगहा, पठखौली व भैरोगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। जहां से पठखौली ओपी क्षेत्र से चोरी गई तीन बाइक सहित चार चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में जानकारी मिली कि गिरफ्तार चोर निर्भय गोड़ निवासी गोईती पप्पू चौधरी, गुड्डु गोड निवासी विश्मभरापुर नोनिया टोला तथा बालकुमार चौहान रामपुर जंगल थाना हनुमानगंज जिला कुशीनगर बताया। तलाशी के दौरान इन चोरों के पास बाइक संख्या बीआर 22 एए 2275,बीआर 22 जेड 3603 व एक अन्य बाइक भी बरामद किया गया। तीनों बाइक पठखौली ओपी के विभिन्न जगहों से चोरी की गई थी। एसपी जाधव ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के तार यूपी से भी जुड़ा हुआ। उनसे हुई पूछताछ के बाद मिले सुराग के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी