टूर्नामेंट में ग्रामीण प्रतिभा को मिलता है अवसर

लौरिया, क्रिकेट अनुशासन का खेल है। अनुशासन से ही हर मुकाम पर सफलता मिलती है। खेल के आयोजन से ही ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:58 PM (IST)
टूर्नामेंट में ग्रामीण प्रतिभा को मिलता है अवसर
टूर्नामेंट में ग्रामीण प्रतिभा को मिलता है अवसर

बेतिया। लौरिया, क्रिकेट अनुशासन का खेल है। अनुशासन से ही हर मुकाम पर सफलता मिलती है। खेल के आयोजन से ही ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उक्त बातें कटैया उच्च विद्यालय के प्रांगण में राजद के वरीय नेता रणकौशल प्रताप ¨सह उर्फ गुड्डू ¨सह ने कहीं। मौका था स्व. शिवकुमार ¨सह मेमोरियल क्रिकेट टुर्नांमेट 32वीं के उदघाटन का। इस दौरान उन्होंने वहीं सभी प्रतिभागी टीम को बल्ला दिया। साथ ही आजीवन टूर्नामेंट में सहयोग देने की बात कही। इस दौरान 15-15 ओभर के दो मैच खेला गया। जिसमे सहादतपुर व परसौनी तथा कटैया व सबेया चरगाहां के बीच मैच हुआ। आयोजन समिति के व्यवस्थापक अवधेश ¨सह, सचिव मो. अतिउल्लाह, उपाध्यक्ष राजेश यादव, राज ¨सह का सराहनीय योगदान रहा। मैच रेफरी बबलु ¨सह, डबलु ¨सह तथा स्कोरर संतोष ¨सह एवं अनिल बर्णवाल रहे। हालांकि खबर लिखे जाने तक मैच चल रहा था। मैच देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ रही।

chat bot
आपका साथी