बनने के साथ उखड़ने लगीं सड़कें, आवागमन हुआ खतरनाक

नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में कई पीसीसी सड़कें बनी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 09:57 PM (IST)
बनने के साथ उखड़ने लगीं सड़कें, आवागमन हुआ खतरनाक
बनने के साथ उखड़ने लगीं सड़कें, आवागमन हुआ खतरनाक

बेतिया। नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में कई पीसीसी सड़कें बनी। उनपर लाखों रुपये खर्च हुए। ताकि नगरवासी व आमजन इस सड़क का लाभ मिल सके। मगर इनमें कुछ सड़कें दस वर्ष कौन कहे, बनने के पहले व दूसरे साल में ही उखड़ने लगी। इन सड़कों की उम्र दस साल की और दूसरे साल में ही हरकत निर्माण की पोल खोल गई ।हो गई। शहरी क्षेत्र में जर्जर सड़कों में अस्पताल चौक से लेकर कृषि बाजार रोड में खुर्शेद आलम के घर तक की यह सड़क बनने के साल दो साल में ही जर्जर हो गई। करीब दस साल बीत गए, मगर इस सड़क को बनाने के बजाय बद से बदतर हालत में छोड़ दिया गया। बता दें कि इस पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2010 में शुरू हुआ। जो तीन चरणों संपन्न हुआ। सड़क के निर्माण पर करीब चौदह लाख रुपये भी खर्च हुए। नगर परिषद की ओर से यह सड़क बनाई गई । सड़क बनने के कुछ ही माह बाद से करीब डेढ़ सौ मीटर तक की शुरूआती सड़क जर्जर हो गई। गन्ना पेराई सत्र के दौरान पिछले कई सालों से यहां गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्रेलर पलटता रहा है। जिसमें कई बार चालक व अन्य लोग घायल भी हुए हैं। लेकिन इस जर्जर सड़क की ओर अब तक किसी का ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ। इतना ही नहीं नगर परिषद क्षेत्र के रेल क्षेत्राधीन में बनी पीसीसी सड़क करीब दो तीन साल पहले ही बनीं । यहां भी सड़क पर पत्थर के छोटे छोटे टूकड़े साफ नजर आते हैं। कई बार इस पर वाहन सवार गिरते गिरते बचा है। उल्लेखनीय है कि इन सड़कों के निर्माण कार्य में आवश्यक मानदंड का ख्याल नहीं रखा गया। वार्ड संख्या 9 के पार्षद प्रतिनिधि केतन कुमार ने बताया कि जर्जर सड़क की मरम्मति के लिए नगर परिषद को कई बार पत्र लिखा गया। मगर इस पर कोई पहल नहीं हुई। वहीं दूसरी तरफ रेल परिसर में नया फुट ओवरब्रिज के समीप रेल प्रशासन ने करीब 2 साल पहले सड़क का निर्माण कराया। लेकिन बनने के साथ ही यह भी जगह-जगह उखड़ने लगा है। इस पर भी रेल प्रशासन का लगभग आठ लाख रुपये खर्च हुई है।

----------------------------------------------------

कोट कृषि बाजार सड़क को गली नाली योजना में प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा गया है। स्वीकृत हो जाने के बाद सड़क बनाए जाएगा।

विनय रंजन

नगर प्रबंधक

chat bot
आपका साथी