सिसवां गांव जाने वाली सड़क ध्वस्त, आवागमन बाधित

योगापट्टी में दो दिनों से हो रही बारिश से दियारावर्ती क्षेत्र के सिसवां गांव में जाने वाली सड़क दस फीट में ध्वस्त हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:50 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:50 AM (IST)
सिसवां गांव जाने वाली सड़क ध्वस्त, आवागमन बाधित
सिसवां गांव जाने वाली सड़क ध्वस्त, आवागमन बाधित

बेतिया। योगापट्टी में दो दिनों से हो रही बारिश से दियारावर्ती क्षेत्र के सिसवां गांव में जाने वाली सड़क दस फीट में ध्वस्त हो गई है। इस वजह से आवागमन बाधित है। साथ ही दियरावर्ती गांव छोटा चौमुखा मंगलपुर जाने वाली सड़क पर बारिश का पानी के बह रहा है। ग्रामीण सुखदेव राउत, विध्याचल महतो, रेखा साह, साहेब यादव, दिनेश शर्मा, जगजीवन राम, सुधाकर बीन आदि ने बताया कि लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है। जिससे सभी पोखरा, तालाब के साथ सोता नदी में उफान है। पानी अब सड़कों से होकर गुजर रही है, जिससे सिसवा गांव जाने वाली मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। सरेह में फसल को भी नुकसान है। सिसवा मंगलपुर पंचायत के मुखिया पुत्र पप्पू पांडेय ने बताया कि लगातार बारिश के बाद गंडक नदी के जलस्तर में बढोत्तरी हुई है। सोता नदियों में उफान के बाद पंचायत के मंधातापुर गोडटोली बीन टोली और बैसिया गांव पानी से ही घिरा हुआ है। ऐसी ही अगर लगातार बारिश होती रही तो पंचायत के सभी बचे गांव में बाढ की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से दो गांव में मंगलपुर और सिसवा में आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी