महाविद्यालय के छात्रावास खाली कराने का प्रस्ताव पारित

बेतिया । एमजेके कॉलेज स्टाफ कौंसिल की बैठक प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र प्रसाद केसरी की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:27 PM (IST)
महाविद्यालय के छात्रावास खाली कराने का प्रस्ताव पारित
महाविद्यालय के छात्रावास खाली कराने का प्रस्ताव पारित

बेतिया । एमजेके कॉलेज स्टाफ कौंसिल की बैठक प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र प्रसाद केसरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यों ने महाविद्यालय के विकास व समस्याओं पर गहन चर्चा की। लंबी चर्चा के बाद समस्याओं के समाधान की दिशा में कई निर्णय लिए गए। जिसे चरणबद्ध तरीके से पूरा करने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक के दौरान गणित विभागाध्यक्ष डॉ. पीके चक्रवर्ती ने महाविद्यालय की समस्याओं के लिए जनप्रतिनिधियों से मिलकर फंड के लिए आग्रह करने का सुझाव दिया। वहीं डॉ एन के बैठा ने कॉलेज में नए भवन निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने व लेक्चर रुम की व्यवस्था दुरुस्त करने बल दिया। वहीं प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद केसरी ने आर्टस व साइंस ब्लॉक की मरम्मत के साथ ग‌र्ल्स कॉमन रूम, एनसीसी रूप आदि के फर्श की मरम्मत के साथ जल निकासी व मेडिकल कॉलेज से कॉलेज छात्रावास खाली कराने का प्रस्ताव रखा।वहीं डॉ सुरेंद्र राय ने महाविद्यालय में उपलब्ध कमरों को दुरुस्त कराने के साथ क्रय समिति की सहमति से जल की व्यवस्था कराने का प्रस्ताव रखा। बैठक में उपस्थित कई अन्य प्राध्यापकों ने महाविद्यालय में वर्ग कक्षों की कम संख्या पर चिता जाहिर करते हुए उपलब्ध संसाधनों के रख-रखाव व मरम्मत पर ध्यान देने की बात कही गई।प्राध्यापकों ने कहा कि पहले उपलब्ध संसाधनों सुचारू व सुव्यवस्थित कर लिया जाए। फिर नए निर्माण की दिशा में पहल की जाए। इसके साथ ही शिक्षकों ने कॉलेज परिसर की साफ-सफाई को प्राथमिकता देने के सुझाव दिए। बैठक में डॉ. गोखुला प्रसाद, डॉ तथागत बनर्जी, डॉ अनुराधा पाठक, योगेंद्र सम्यक, डॉ. अशोक रंजन, डॉ. विनोद कुमार यादव, डॉ. अविनाश, डॉ. सफी अहमद, डॉ. बरखा चपलोत आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी