मतदान केंद्रों की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट तलब

बगहा। मंगलवार को बगहा एक प्रखंड सभागार में बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बीएलओ और कर्मियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:08 PM (IST)
मतदान केंद्रों की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट तलब
मतदान केंद्रों की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट तलब

बगहा। मंगलवार को बगहा एक प्रखंड सभागार में बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बीएलओ और कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने सभी बीएलओ से मतदान केंद्रों पर मौजूद सभी प्रकार की सुविधाओं की चर्चा करते हुए पूरी रपोर्ट मांगा। इसमें स्पष्ट सभी केंद्रों पर शौचालय, पेय जल, रैंप आदि की सुविधा के साथ साथ चहारदिवारी आदि के साथ साथ भवन आदि का पूरा ब्योरा की सूची कार्यालय में जमा करने को कहा गया। बूथ संवेदन शील अति संवेदन शील आदि की भी मांग की गई। इसके साथ ही बूथ पर जाने के लिए सड़क मार्ग का पूरा ब्योरा आदि की भी रिर्पोट देने के लिए कहा गया। इस के साथ ही पंचायत सचिव और कार्यपालकों के साथ भी बीडीओ ने बैठक की। बैठक में सभी कार्यपालकों को बीडीओ ने कहा कि आप सब अपने अपने आवंटित पंचायतों में प्रति दिन सुबह 10 बजे से चार बजे तक रहते हुए पंचायतों का काम पूरा करें। सभी को बताया कि अब सभी प्रकार के प्रमाण पत्र आन लाइन हो चुके है। अगर कोई आवेदक पंचायतों से ही अपने अपने आवेदन लेना चाहता है तो उसे वहीं अपलोड करते हुए आवेदक को दें। सभी पंचायत सचिव को भी पंचायत में रहते हुए पंचायत के कामों की गति देने का निर्देश दिया गया। पंचायत में संचालित सभी योजनाओं को निर्धारित सीमा के भीतर पूरा करने पर बल दिया गया। बैठक में सभी संबंधित बीएलओ सहित पंचायत सचिव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी