शिविर में 243 लोगों का निबंधन, एक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

बगहा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक है। विभागीय आदेशानुसार लगातार संक्रम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:50 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 12:50 AM (IST)
शिविर में 243 लोगों का निबंधन, एक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
शिविर में 243 लोगों का निबंधन, एक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

बगहा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक है। विभागीय आदेशानुसार लगातार संक्रमण की जांच की जा रही। बगहा एक पीएचसी प्रभारी डॉ. एस.एन. महतो ने बताया कि बुधवार को अल्पसंख्यक बस्ती कोल्हुआ चौतरवा में जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे संदिग्धों का पंजीयन कर सैंपल लिया गया। डॉ. महतो ने बताया कि कुल 220 लोगों का निबंधन हुआ। जांच के दौरान एक भी संक्रमित नहीं मिला। दूसरी ओर, अनुमंडलीय अस्पताल में 43 लोगों की जांच हुई, जिसमें एक संक्रमित मिला। उन्हें दवा देकर होम क्वारंटाइन कर दिया गया। जांच शिविर में डॉ. अभय कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार, साकेत भगत, मो. अफजल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी