माले कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च

नरकटियागंज में भाकपा माले ने मंगलवार को प्रतिरोध मार्च निकाला जो पोखरा चौक से मुख्य मार्ग होते हुए भगत सिंह चौक पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:30 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:16 AM (IST)
माले कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च
माले कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च

बेतिया। नरकटियागंज में भाकपा माले ने मंगलवार को प्रतिरोध मार्च निकाला जो पोखरा चौक से मुख्य मार्ग होते हुए भगत सिंह चौक पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया। भाकपा माले नेता मुख्तार मियां ने कहा कि भू-माफियाओं ने न्यायालय की आंखों में धूल झोंककर और प्रशासन से साठ-गांठ कर भूमि के मालिकाना हक संबंधी विवाद को विधि व्यवस्था संबंधी विवाद में बदल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिरपुर, मैनाटांड़, बेलवा टोला में दलितों के 40 एकड़ धान की फसल को बर्बाद किया गया है। वह योगापट्टी के बड़े भूपति विनोद प्रसाद पिता पारस प्रसाद की 116 एकड़ जमीन थी। जिस पर लंबे समय से सिलिग वाद चलता आ रहा था। इस बीच भूपति और उसके सगे संबंधियों ने उक्त सिलिग से फाजिल 44 एकड़ भूमि को 24 माफियाओं से जुड़े लोगों के नाम भूमि की रजिस्ट्री कर दी गई, जो कानूनन गलत है। मौके पर माले नेता नजरें आलम, सीताराम राम, अच्छेलाल राम, लालजी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी