विद्युत आपूर्ति में उत्पन्न हुई समस्या, घंटों खड़ी रही कई ट्रेनें

बगहा। नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर यात्रियों की फजीहत कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तो प्रतिदिन ब्लॉक होने के कारण चार से पांच घंटा विलंब ऊपर से विद्युत तार टूटना आम बात है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 12:07 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 12:07 AM (IST)
विद्युत आपूर्ति में उत्पन्न हुई समस्या, घंटों खड़ी रही कई ट्रेनें
विद्युत आपूर्ति में उत्पन्न हुई समस्या, घंटों खड़ी रही कई ट्रेनें

बगहा। नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर यात्रियों की फजीहत कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तो प्रतिदिन ब्लॉक होने के कारण चार से पांच घंटा विलंब ऊपर से विद्युत तार टूटना आम बात है। आए दिन इस रेलखंड पर तार टूटने व बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने की बात सामने आती रहती है। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है। शनिवार की शाम सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस अपने नियत समय से करीब एक घंटा विलंब से खुली। वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पहुंचते ही जानकारी मिली कि आगे मदनपुर के आसपास विद्युत तार में गड़बड़ी हो गई है। इसको ठीक करने के लिए टावर वैगन का डिमांड किया गया। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टावर वैगन उस समय बेतिया में थी। काफी इंतजार के बाद तार ठीक कर परिचालन प्रारंभ किया जा सका। इस क्रम में वीरान जंगल में स्थित वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर करीब चार घंटे तक यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। कपड़ा व्यवसायी आलोक शर्मा ने बताया कि उनकी गाड़ी का समय गोरखपुर में रात के 08:30 में ही था जो निकल गई। वहीं हरेंद्र यादव ने बताया कि उनका कृषक एक्सप्रेस में आरक्षण था। उसके मिलने की संभावना ही समाप्त हो गई। विभिन्न स्टेशनों के लिए जाने वाले दर्जनों लोग इस बात से परेशान रहे कि गलती रेल की और भुगतना यात्रियों को पड़ रहा।

chat bot
आपका साथी