बारिश में खुली नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल, जलजमाव

बेतिया। क्षेत्र में सोमवार की शाम से हो रही रूक रुक कर बारिश से नगर के कई मोहल्लों में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 12:39 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 12:39 AM (IST)
बारिश में खुली नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल, जलजमाव
बारिश में खुली नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल, जलजमाव

बेतिया। क्षेत्र में सोमवार की शाम से हो रही रूक रुक कर बारिश से नगर के कई मोहल्लों में दर्जन भर लोगों के घरों में पानी घूस गया। लगभग आधा दर्जन वार्डों में सड़क पर दो फीट पानी बहने लगा। इस हालात को मंगलवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने और विकृत बना दिया। इससे वार्ड संख्या 1, 3, 4, 5, 6 और 7 में पीसीसी सड़कों पर लगभग ढ़ेड़ से दो फीट पानी लग है। वहीं वार्ड नं 3 सुमन विहार व 6 व 7 शिवगंज मुहल्ले में लगभग दर्जनाधिक लोगों के घरों में पानी घूस गया। लोगों के घरों में पानी घूसने से उनकी बेचैनी बढ़ गई। साथ ही नगर के वार्ड संख्या 3 सुमन बिहार में भी बारिश के पानी से पूरा वार्ड जलमग्न हो गया है जिस कारण उस मोहल्ले के लोगों को आने जाने में समस्या उत्पन्न हो गई है । वैसे भी जब जब बारिश होती है तब तब इस मोहल्ला में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। यहां नगर प्रशासन का जल निकासी के सारे दावे फेल हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी