चुनावी तैयारियों के बीच डोर टू डोर भ्रमण कर रहे कार्यकर्ता

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल रणनीति तैयार कर जनसंपर्क अभियान शुरू कर चुके हैं। कोरोना संक्रमण के बीच एक ओर वर्चुअल संवाद के जरिये कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है तो दूसरी ओर पार्टी कार्यकर्ता व संभावित प्रत्याशी गांव-गांव जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:17 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 12:17 AM (IST)
चुनावी तैयारियों के बीच डोर टू डोर भ्रमण कर रहे कार्यकर्ता
चुनावी तैयारियों के बीच डोर टू डोर भ्रमण कर रहे कार्यकर्ता

बगहा । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल रणनीति तैयार कर जनसंपर्क अभियान शुरू कर चुके हैं। कोरोना संक्रमण के बीच एक ओर वर्चुअल संवाद के जरिये कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है तो दूसरी ओर पार्टी कार्यकर्ता व संभावित प्रत्याशी गांव-गांव जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को जन अधिकार पार्टी के वाल्मीकि नगर विधान सभा के प्रत्याशी सुमंत कुमार उर्फ हेमंत महतो ने जनसंपर्क अभियान के तहत वाल्मीकि नगर स्थित नरदेवी मंदिर में पूजा अर्चना की । उन्होंने क्षेत्र का दौरा कर लोगों से आशीर्वाद भी लिया। मौके पर आदिवासी युवा छात्र संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, थारू महासंघ के संगठन मंत्री ज्ञानेश्वर महतो, वीरेन्द्र महतो, बालकिशुन चौधरी, धर्मजीत महतो, मुस्लिम मियां, मुस्तफा मियां, शाह देव महतो, चंदेश्वर महतो आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी