पुलिस की लोगो लगी बाइक से ढ़ोई जा रही थी शराब, बाइक जब्त एक गिरफ्तार

बेतिया। बाइक के नंबर प्लेट पर पुलिस का लोगों लगाकर शराब ढोने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 06:10 AM (IST)
पुलिस की लोगो लगी बाइक से ढ़ोई जा रही थी शराब, बाइक जब्त एक गिरफ्तार
पुलिस की लोगो लगी बाइक से ढ़ोई जा रही थी शराब, बाइक जब्त एक गिरफ्तार

बेतिया। बाइक के नंबर प्लेट पर पुलिस का लोगों लगाकर शराब ढोने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने शराब के साथ बाइक जब्त कर ली है। एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जबकि कार्रवाई के दौरान दो युवक फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। बताया जाता है कि मझौलिया पुलिस बेतिया-मोतिहारी पथ पर दुबौलिया चौक के समीप वाहन जांच कर रही थी। एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लड़कों को रोका गया। पुलिस को देख कर दो युवक मोटरसाइकिल से भागने में सफल हो गए। एक युवक को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया जिसके पास से प्लास्टिक के बोरा में छिपाकर रखी गई एक कार्टन शराब बरामद हुई। कार्टन में अंग्रेजी शराब के 30 बोतल रखे थे। बाइक पर नंबर प्लेट की जगह पर ब्लू और काला पेंट से पुलिस का लोगो बनाया गया था। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम छोटू सिंह, ग्राम माधोपुर वार्ड नंबर तीन थाना मझौलिया बताया है। उसने मौके से फरार दोनों साथियों का नाम भी पुलिस को बताया है। हालांकि पुलिस फिलहाल उनके नाम सार्वजनिक नही कर रही है। थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया की गिरफ्तार युवक से पूछताछ में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है। युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी