गश्त लगाती रही पुलिस, लुटते रहे राहगीर

नरकटियागंज में पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त लगाती है। लोगों की सुरक्षा के प्रति सक्रिय है। ऐसे दावे लोगों को अक्सर सुनने को मिलते हैं। लेकिन पुलिस के इन दावों को अपराधियों ने गुरुवार की रात धता बता दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 01:44 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:18 AM (IST)
गश्त लगाती रही पुलिस, लुटते रहे राहगीर
गश्त लगाती रही पुलिस, लुटते रहे राहगीर

बेतिया । नरकटियागंज में पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त लगाती है। लोगों की सुरक्षा के प्रति सक्रिय है। ऐसे दावे लोगों को अक्सर सुनने को मिलते हैं। लेकिन पुलिस के इन दावों को अपराधियों ने गुरुवार की रात धता बता दिया। रात भर पुलिस गश्त लगाती रही और बदमाश अलग - अलग जगहों पर तांडव मचाते रहे। इस घटना के बाद लोगों में खौफ का माहौल है। शुक्रवार की शाम में ही इसका असर बाजार पर दिखा। दूर दराज के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घर के लिए निकल पड़े। बता दें शाम सात बजे से लेकर नौ बजे के बीच तीन घटनाएं हुईं। मानो उतने समय इन सड़कों पर अपराधियों का ही कब्जा रहा। जबकि उस समय नरकटियागंज -रामनगर और लौरिया मार्ग में चालू रहते हैं। पुलिस भी इन मार्गों में हमेशा गश्ती का दावा करती है। बावजूद इसके अपाची बाइक और तीन तीन की संख्या में शामिल अपराधियों ने मुख्य रूप से दो घटनाओं को बेखौफ अंजाम दिया।

chat bot
आपका साथी