डीआइजी को एस्कॉट कर बेतिया से लौट रही पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त

चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी ललन मोहन प्रसाद को स्कॉट कर बेतिया पहुंचाने के बाद वापस लौट रही रामनगर थाने की जीप दुघर्टनाग्रस्त हो गई है। जीप पर सवार एएसआइ चालक समेत पांच घायल हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 02:03 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:12 AM (IST)
डीआइजी को एस्कॉट कर बेतिया से लौट रही पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त
डीआइजी को एस्कॉट कर बेतिया से लौट रही पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त

बेतिया । चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी ललन मोहन प्रसाद को स्कॉट कर बेतिया पहुंचाने के बाद वापस लौट रही रामनगर थाने की जीप दुघर्टनाग्रस्त हो गई है। जीप पर सवार एएसआइ, चालक समेत पांच घायल हो गए हैं। घटना रामनगर - लौरिया मुख्य पथ में सुगौली मोड़ के समीप की है। सभी घायलों को लौरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में ड्राइवर नवल किशोर राव, एएसआइ दीनानाथ सिंह, आरक्षी अजीत कुमार पंडित, संत कुमार, सन्नी कुमार शामिल है। चिकित्सक डॉ. अफरोज ने बताया कि एएसआइ दीनानाथ सिंह व ड्राइवर नवल किशोर राव को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर किया गया है। लौरिया के थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि रामनगर थाने की गाड़ी स्कॉट कर बेतिया से वापस जा रही थी। सिकरहना पुल पार करने के 200 मीटर बाद ही जीप का स्टेयरिग फेल हो गया और गड्ढे में गिर गया।

chat bot
आपका साथी