संक्रमण के मद्देनजर नहीं लगेंगे श्रावणी मेला, अलर्ट रहे पुलिस पदाधिकारी

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने की दिशा में मास्क पहनना और शारीरिक दूरी बनाए रखना आवश्यक है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:59 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:59 AM (IST)
संक्रमण के मद्देनजर नहीं लगेंगे श्रावणी मेला, अलर्ट रहे पुलिस पदाधिकारी
संक्रमण के मद्देनजर नहीं लगेंगे श्रावणी मेला, अलर्ट रहे पुलिस पदाधिकारी

बेतिया। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने की दिशा में मास्क पहनना और शारीरिक दूरी बनाए रखना आवश्यक है। चुकी सावन मास शुरू होने जा रहा है और इस अवसर पर विभिन्न शिवालयों में भीड़ नहीं लगे। इस पर सभी पुलिस पदाधिकारी नजर रखेंगे। श्रावणी मेला नहीं लगेगा। ये बातें बेतिया एसपी निताशा एस गुड़िया ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहीं। उन्होंने नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण भी किया। अपराध गोष्ठी में निर्देश देते हुए कहा कि खेती किसानी का समय चल रहा है। इस दौरान भूमि विवाद पर नजर रखें ताकि कोई गंभीर मामले सामने नहीं आए। उन्होंने कांडों की समीक्षा की और लंबित कांडों के निष्पादन के लिए निर्देश दिया। चुनाव को देखते हुए आ‌र्म्स वेरीफिकेशन के साथ साथ विभिन्न प्रकार के अपराधों पर नियंत्रण रखने की बात कही। बता दें कि शनिवार को एसडीपीओ ने भी अपराध गोष्ठी की। मौके पर एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रभात समीर, धनंजय सिंह समेत विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी