राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी तिरुपति रवाना

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में 23 से 25 नवंबर तक भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (निडजाम) का आयोजन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 12:56 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 12:56 AM (IST)
राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी तिरुपति रवाना
राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी तिरुपति रवाना

बेतिया । आंध्र प्रदेश के तिरुपति में 23 से 25 नवंबर तक भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (निडजाम) का आयोजन किया गया है। इसमें हिस्सा लेने के लिए जिले से खिलाड़ियों की 06 सदस्यीय टीम बुधवार को रवाना हुई। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रो. जुबैर अहमद, सचिव रामबालक यादव व सदस्य रविरंजन यादव के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में शामिल होकर अपनी खेल प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रामबालक यादव ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले से छह खिलाड़ी तिरुपति रवाना हुए हैं। टीम में आदित्य राज, अतुल राज, समीर, पीयूष कुमार, वाजिद अली तथा संदीप चौधरी शामिल है। जबकि टीम प्रबंधक के रूप में रामप्रकाश महतो हैं। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष समेत अन्य ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। सभी ने खिलाड़ियों को पदक लाने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी