तालाब से निकाली गई मिट्टी के सड़क पर पसरे होने से परेशानी

देवराज स्थित जोगिया तालाब की सफाई के दौरान निकाली गई मिट्टी व पांक के सड़क पर पसरे होने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:40 PM (IST)
तालाब से निकाली गई मिट्टी के सड़क पर पसरे होने से परेशानी
तालाब से निकाली गई मिट्टी के सड़क पर पसरे होने से परेशानी

पश्चिम चंपारण। देवराज स्थित जोगिया तालाब की सफाई के दौरान निकाली गई मिट्टी व पांक के सड़क पर पसरे होने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया है। मिट्टी व पांक इस प्रकार सड़कों पर पसर गया है कि पैदल चलने वाला व्यक्ति भी सड़क पार नहीं कर सकता है। सड़क-सह- तालाब के किनारे की लंबाई लगभग चार सौ मीटर है। स्थानीय जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी इस कुव्यवस्था से बहुत चितित हैं। वे कई बार प्रखंड प्रशासन को इसकी जानकारी दे चुके हैं, पर संबंधित पदाधिकारी इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। बताते चलें कि इस ताला की सफाई में भी जल्दीबाजी हुई। तालाब सफाई का आधा से भी अधिक काम निकल जाने के बाद सफाई के स्वरूप व कार्य प्राक्कलन का बोर्ड लगा। इस प्रकार की लापरवाही व उदासीनता से ग्रामीणों में बहुत नाराजगी है। ग्रामीणों का मानना है कि तालाब से निकाली गई मिट्टी यदि ससमय हटा लिया गया होता या इसका उपयोग तालाब का बांध बनाने में कर लिया गया होता तो इस प्रकार की परेशानी नहीं होती।

chat bot
आपका साथी