जानलेवा बने पानी टंकी हटाने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

बेतिया । बाजार समिति प्रांगण में करीब चार दशक पूर्व निर्मित पानी टंकी अब जानलेवा बन चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:58 PM (IST)
जानलेवा बने पानी टंकी हटाने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
जानलेवा बने पानी टंकी हटाने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

बेतिया । बाजार समिति प्रांगण में करीब चार दशक पूर्व निर्मित पानी टंकी अब जानलेवा बन चुकी है। उसके प्लास्टर टूट कर गिर रहे हैं। बीती रात एकाएक प्लास्टर टूटकर गिरने से कई लोग बाल-बाल बचे। लोगों में इसको लेकर आक्रोश है बुधवार को मोहल्ला वासियों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया, जिसमें पानी टंकी और उसके भवन को तोड़ने की मांग की। विरोध प्रदर्शन करने वालों में वार्ड संख्या तीन के पानी टंकी मोहल्ला निवासी छोटेलाल बैठा, कांति देवी, सरस्वती देवी, गोलू कुमार, शोभा देवी, उमेश साह, राजेंद्र साह, साहेब कुमार, साहेब पटेल, विनोद पटेल, बली महतो, विनोद पटेल, हरेंद्र साह, रविद्र तिवारी एवं वार्ड पार्षद अनिल कुमार शामिल रहे। लोगों का कहना है कि पानी टंकी से सटे मोहल्ले में जाने के लिए उसके पास से ही रास्ता है। ढेड़ दशक से पानी टंकी बंद है। वह जर्जर हो गया है। इस आए दिन उसका प्लास्टर टूटकर गिर रहा है। मोहल्लेवासियों ने स्थानीय प्रशासन से टंकी को तोड़कर हटाए जाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि पानी टंकी के समीप ही एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय संचालित होता है। विद्यालय में लगभग 300 से अधिक बच्चों का नामांकन है। यदि जर्जर टंकी एकाएक ध्वस्त हुई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसको लेकर मोहल्लेवासी पूर्व में भी अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को एक आवेदन देकर जर्जर टंकी को तोड़ने का अनुरोध कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई।

---------------------------

कोट

बाजार समिति स्थित जर्जर पानी टंकी को तोड़ने की स्थिति की जांच लेने के लिए वरीय अधिकारियों को सूचना दी जाएगी। जल्द ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

राधेश्याम तिवारी, सभापति,

नगर परिषद, नरकटियागंज

chat bot
आपका साथी