स्मारक स्थल और महादलित बस्तियों की सफाई पर दें विशेष ध्यान

स्वाधीनता दिवस की तैयारी को लेकर शहर में चल रहे विशेष सफाई अभियान का नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने सोमवार को समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 02:00 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 02:00 AM (IST)
स्मारक स्थल और महादलित बस्तियों की सफाई पर दें विशेष ध्यान
स्मारक स्थल और महादलित बस्तियों की सफाई पर दें विशेष ध्यान

बेतिया । स्वाधीनता दिवस की तैयारी को लेकर शहर में चल रहे विशेष सफाई अभियान का नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने सोमवार को समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सफाई कार्य में जुटे नप के कर्मियों को स्मारक स्थल और महादलित बस्तियों में सफाई अभियान को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 05, 10,16, 25, 27 व 31, 32 आदि की दलित व महादलित बस्तियों में व्यवस्थित झंडोत्तोलन को समारोह पूर्वक संपन्न करने के लिए दर्जनभर से भी अधिक नप कर्मियों की तैनाती व्यवस्थापक व पर्यवेक्षक के रूप में की गई है। ताकि इसको बेहतर ढंग से सम्पन्न किया जा सके। बताया कि स्वतंत्रता दिवस के लिये विभिन्न स्तरों पर तैयारी की जा रही है। इसमें नगर परिषद क्षेत्र के सार्वजनिक चौक चौराहों साफ सफाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त महादलित बस्तियों में भी विशेष सफाई की जा रही है। इसके लिए अलग से टीम का गठन किया गया है।

chat bot
आपका साथी