कार्य में शिथिलता पर दो पीओ के वेतन में कटौती

डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान राज्य सरकार की अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:47 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:47 AM (IST)
कार्य में शिथिलता पर दो पीओ के वेतन में कटौती
कार्य में शिथिलता पर दो पीओ के वेतन में कटौती

बेतिया। डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान राज्य सरकार की अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत मनरेगा के माध्यम से कई विकासात्मक एवं कल्याणकारी कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सभी प्रखंडों को ससमय कार्य को पूरा करना है। निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य कराएं। किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही व अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल जीवन हरियाली अभियान में शिथिलता बरतने के मामले में जिले के मधुबनी एवं पिपरासी के मनरेगा पीओ के वेतन में पांच फीसद कटौती की गई है। वे शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जल-जीवन-हरियाली एवं गरीब कल्याण रोजगार योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के क्रम में सार्वजनिक तालाब, पोखर की उड़ाही, सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण, पौधारोपण, रेन वाटर हार्वेस्टिग, चेक डैम, पईन का जीर्णोंद्धार, सार्वजनिक कुआं का निर्माण, सार्वजनिक नलकूपों का जीर्णोंद्धार, सार्वजनिक चापाकलों का निर्माण, टपकन सिचाई विधि एवं नए जल स्त्रोतों के सृजन की समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान प्रवासियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाना है ताकि वे अपना जीविकोपार्जन कर सकें। बैठक में सहायक समाहर्ता कुमार अनुराग, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, मनरेगा के कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

--------------------------------------

कलस्टर निर्माण में लाएं तेजी

कलस्टर का निर्माण कर जिले के निवासियों की आर्थिक स्थिति सु²ढ़ करने की दिशा में कार्य करें। बंबू क्राफ्ट कलस्टर का निर्माण भी किया जाना है । ताकि बांस के उत्पादन से जुड़े व्यक्तियों का आर्थिक स्तर उपर उठ सके। इस कार्य में भी प्रवासियों को लगाया जाय। 40-50 बंबू क्राफ्ट कलस्टर का निर्माण अविलंब शुरू करने की दिशा में सभी मनरेगा पीओ युद्धस्तर पर कार्य करें।

chat bot
आपका साथी