वाल्मीकिनगर में एनसीसी यूनिट की स्थापना का रास्ता साफ

वाल्मीकिनगर। नदी घाटी योजना उच्चतर विद्यालय में मोतिहारी 25 बटालियन एनसीसी के अधिकारियों ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 11:41 PM (IST)
वाल्मीकिनगर में एनसीसी यूनिट की स्थापना का रास्ता साफ
वाल्मीकिनगर में एनसीसी यूनिट की स्थापना का रास्ता साफ

वाल्मीकिनगर। नदी घाटी योजना उच्चतर विद्यालय में मोतिहारी 25 बटालियन एनसीसी के अधिकारियों ने परिसर में एनसीसी यूनिट की पुन: स्थापना हेतु भौतिक सत्यापन किया। एनसीसी के अधिकारी सूबेदार हीरा बहादुर गुरुंग ने बताया कि विद्यालय के द्वारा डिमांड के पश्चात एनसीसी यूनिट की स्थापना के लिए ग्राउंड और सुविधाओं का जायजा लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट एनसीसी के वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी । इस यूनिट के शुरू होने से 50 लड़के और 50 लड़कियों के प्रशिक्षण का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। बताते चलें कि नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय में लगभग 16 वर्ष पूर्व तक एनसीसी यूनिट कार्यरत था। जिसे पुन: शुरू करने की कवायद की जा रही है। बताते चलें कि एनसीसी सेना द्वारा स्थापित की गई शाखा है, जिसे 13 साल से 18 साल तक के स्टूडेंट ज्वाइन कर सकते हैं। आठवीं से दसवीं कक्षा के स्टूडेंट्स जूनियर बिग में एनसीसी को ज्वाइन कर सकते हैं। इसे ज्वाइन करने से 'ए' सर्टिफिकेट स्टूडेंट को मिलता है। 13 साल की उम्र में कैडेट दो सालों तक ही एनसीसी में रह सकता है। कॉलेज में एनसीसी को 18 साल और इससे अधिक वाला कोई भी स्टूडेंट ज्वाइन कर सकता है। तीन साल एनसीसी में रहने के बाद 'सी' सर्टिफिकेट मिलता है। जो सेना और सुरक्षा से संबंधित नौकरी में जाने के लिए अहम होता है। हर साल स्टूडेंट्स को 40 परेड लगानी जरूरी होती है। एक परेड दो घंटे की होती है, जिसमें कैडेट को ग्राउंड में विभिन्न क्रियाएं कराई जाती हैं। मौके पर सूबेदार पहल बहादुर थापा,हवलदार तिलक बहादुर थापा, चेतन बहादुर थापा, प्रधान शिक्षक मंतोष कुमार शारदा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी