सवारी गाड़ी का परिचालन नहीं होने से यात्रियों में आक्रोश

बगहा। नरकटियागंज से गोरखपुर रेलखंड पर सवारी गाड़ियों के नियमित परिचालन नहीं होने से यात्रियों में आक्रोश है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:44 PM (IST)
सवारी गाड़ी का परिचालन नहीं होने से यात्रियों में आक्रोश
सवारी गाड़ी का परिचालन नहीं होने से यात्रियों में आक्रोश

बगहा। नरकटियागंज से गोरखपुर रेलखंड पर सवारी गाड़ियों के नियमित परिचालन नहीं होने से यात्रियों में आक्रोश है। ऐसे में अब यात्रियों व व्यवसायियों द्वारा आंदोलन की बात कही जाने लगी है। इसको लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिला महासचिव आशीष कुमार ने बताया कि बार बार पत्राचार करने के बाद भी सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। जबकि अन्य रेलखंडों पर चलने वाली तमाम सवारी गाड़ियों का परिचालन नियमित कर दिया गया है। ऐसे में इस रेलखंड के साथ शौतेला व्यवहार उचित नहीं है। जबकि राजस्व के ²ष्टिकोण से भी यहां का बेहतर रिकवरी माना गया है। आरक्षित टिकट से लेकर अनारक्षित टिकटों की बिक्री भी अन्य स्टेशनों की अपेक्षा यहां बेहतर होने के बावजूद भी परिचालन को अनियमित रखना कहीं से भी उचित नहीं है। श्री मिश्र ने कहा कि इसके पूर्व डीआरएम व जीएम के निरीक्षण के दौरान परिचालन को पूर्ववत करने का आश्वासन दिया जा चुका है। लेकिन, महीनों बितने के बाद भी परिचालन प्रारंभ नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। नगर के अहिरानी टोला निवासी दैनिक यात्री चंदन कुमार, रामाशीष प्रसाद, चंदन अस्थाना, राकेश श्रीवास्तव, अमरेश कुमार, सुजीत कुमार आदि ने कहा कि अगर नए साल के पूर्व सवारी गाड़ियों का परिचालन नियमित नहीं किया गया तो इसको लेकर नए साल में आंदोलन किया जाएगा। वहीं व्यवसायी संगठन के रौशन कुमार, पिटू कुमार, मिठाई व्यवसायी रंजन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रेमचंद रौनियार आदि ने कहा कि जब हर क्षेत्र के सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ हो गया है तो इस रेलखंड का भी परिचालन प्रारंभ होना चाहिए। ताकि व्यवसायियों को गोरखपुर या अन्य कहीं भी जाने में सस्ता, सुरक्षित व सुलभ यात्रा उपलब्ध हो सके।

chat bot
आपका साथी