मनरेगा भवन को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जताया विरोध

बगहा। गोवर्धना, रामनगर प्रखंड़ के बगही सखुआनी पंचायत अंतर्गत रामबाग में अ‌र्द्धनिर्मित मनरेगा भवन का काम वर्षों बाद तक रुका पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:19 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:19 PM (IST)
मनरेगा भवन को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जताया विरोध
मनरेगा भवन को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जताया विरोध

बगहा। गोवर्धना, रामनगर प्रखंड़ के बगही सखुआनी पंचायत अंतर्गत रामबाग में अ‌र्द्धनिर्मित मनरेगा भवन का काम वर्षों बाद तक रुका पड़ा है। जिसको लेकर हो रही निरंतर असुविधा से तंग ग्रामीणों ने शुक्रवार को आक्रोश में आ गए। फिर मुखिया प्राणकृष्ण देवनाथ के साथ दर्जन ग्रामीणों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने लगे। सबकी मांग थी कि। दस लाख के अनुमानित लागत के तहत बने इस भवन के निर्माण के शुरू किए करीब चार वर्ष बीत गए। बावजूद इसके लागत का लगभग राशि का उठाव हो चुका है। लेकिन इसके खिड़की दरवाजे, छत तथा फर्श का प्लास्टर नही किया गया है। हालांकि हम पिछले चार वर्षों से इसके पूरा होने का इंतजार कर रहे है। बावजूद मनरेगा विभाग इसको लेकर उदासीन बना है। ऐसी सूचना मिल रही है कि रंग रोशन की ही राशि उठाव के लिए बच गई है । इन ग्रामीणों में बुना मांझी, रामप्रीत उरांव, टुनटुन साह, टुनटुन गुप्ता, सहोदरी देवी, गौतम चौधरी, हरिद्वार महतों, दिनानाथ कांजी, मुकेश उरांव, फुलेना पासवान, छोटेलाल मांझी राजमंगल गुरु, विक्रम उरांव, घुघली राम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी