चाकूबाजी में एक की मौत, दो जख्मी

नगर के कैलाशनगर मोहल्ले में सोमवार की रात्रि में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चाकूबाजी हुई। इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 12:41 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 12:41 AM (IST)
चाकूबाजी में एक की मौत, दो जख्मी
चाकूबाजी में एक की मौत, दो जख्मी

बगहा । नगर के कैलाशनगर मोहल्ले में सोमवार की रात्रि में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चाकूबाजी हुई। इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। मृतक अंगद कुमार (20 वर्ष) नगर के वार्ड संख्या 08 नरायणापुर घाट निवासी कैलाश सहनी का पुत्र था। हालांकि घटना के विरोध में मंगलवार की सुबह में आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अस्पताल के गेट पर शव को रखकर जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक बगहा - लौरिया मुख्य पथ में आवागमन बाधित रहा। सड़क जाम किए जाने की सूचना पर एसडीपीओ संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। आक्रोशितों को समझाकर जाम हटवाया। मामले में मृतक के पिता कैलाश सहनी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें वार्ड पार्षद पति भोलेनाथ यादव समेत आधा दर्जन अन्य नामजद हैं। सोमवार की रात्रि मृतक अपने भाई के साथ घर जा रहा था। इसी बीच प्राथमिक विद्यालय नरैनापुर घाट के समीप घात लगाकर बैठे आरोपियों ने हमला बोल दिया। एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि कमलेश और नंदन नामक दो अन्य युवक जख्मी हैं। हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। उधर, हाल ही में सेना बहाली की परीक्षा पास की थी। 2 मई को उसे प्रशिक्षण के लिए जाना था।

chat bot
आपका साथी