सिपाही भर्ती परीक्षा में एमजेके कॉलेज सेंटर से एक निष्कासित

बेतिया। केन्द्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिले में निर्धारित किए गए पंद्रह परीक्षा केंद्रों पर कुल 16895 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 12:13 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 06:13 AM (IST)
सिपाही भर्ती परीक्षा में एमजेके कॉलेज सेंटर से एक निष्कासित
सिपाही भर्ती परीक्षा में एमजेके कॉलेज सेंटर से एक निष्कासित

बेतिया। केन्द्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिले में निर्धारित किए गए पंद्रह परीक्षा केंद्रों पर कुल 16895 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नगर के एमजेके कॉलेज परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र झा ने दी। उन्होंने बताया कि अन्य परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हो गई। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया था। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा को लेकर सुबह से ही शहर में भारी गहमा-गहमी थी। सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी व उनके अभिभावकों की भीड़ उमड़ने लगी थी। एक पाली की परीक्षा के समाप्त होने के बाद दूसरी पाली में भी यही नजारा था। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में भी छात्रों की भीड़ देखने को मिली। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग पुरी तरह मुस्तैद दिखे। इस दौरान डीईओ ने कई केंद्रों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश देते देखे गए। दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 20,208 अभ्यर्थियों को हिस्सा लेना था जिसमें से कुल 16895 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। 3313 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली की परीक्षा में 8412 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 1692 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाएं गए। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 8483 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। जबकि 1621 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मुस्तैद देखे गए।

chat bot
आपका साथी